लकडाउन मोडेलिटी परिवर्तन के लिये प्रधानमन्त्री कर रहे है विदों से परामर्श
३ जून, काठमांडू । कोरोना वाइरस संक्रमण रोकने के लिये सरकार द्वारा अपनाया गया लकडाउन नीति को ढिला बनाने की आने के बाद प्रधानमन्त्री ओली ने इस सम्बन्ध में सरोकार वालाओं के साथ परामर्श करेंगे ।
प्रधानमन्त्री का प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने जानकारी दी कि उक्त विषय के लिये प्रधानमन्त्री ओली बुधवार ४ बजे से सरोकार वालाओं के साथ परामर्श करेंगे ।
थापा के अनुसार विभिन्न क्षेत्र के २५ व्यक्तियों को परामर्श के लिये बालुवाटार बुलाया गया है । परन्तु किस किस को बुलाया गया है यह उन्होंने नहीं बताया ।
बालुवाटार स्रोत के अनुसार प्रधानमन्त्री विज्ञों के साथ अभी तक के लकडाउन का समीक्षा करेंगे और आगामी दिनों में किस प्रकार का लकडाउन अपनाना सहज होगा, इस विषय पर विश्लेषण करेंगे । और उसी के अनुसार निर्णय तक पहुंचने की तैयारी हुई है ।