फिलहाल कर बुझाने की सूचना अव्यवहारिक : कांग्रेस संसदीय दल
३ जून, काठमांडू । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली काँग्रेस ने जानकारी दी कि कोरोना वाइरस के संक्रमण के कारण घरबन्दी में बैठे लोगों से सरकार ने कर देने की सूचना जारी की है जो अव्यवहारिक है ।
काँग्रेस संसदीय दल द्वारा आज जारी विज्ञप्ति में यह उल्लेख है कि सरकार की उक्त सूचना गैरजिम्मेवरीपन को दर्शाता हे । उन्होंने बताया कि फिलहाल का समय लकडाउन का है । जिसके चलते छोटे उद्योग से लेकर बडे उद्योग भी बन्द है । सरकार को इसके लिये तथा कृषकों के लिये एक राहत प्याकेज की व्यवस्था करनी चाहिये । अभी का समय कर के लिये ताकेता करने का नहीं है ।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुये कहा कि उक्त सूचना को वापस लें और इस प्रकार के कदम चालने से पूर्व एकबार गम्भीर रुप से मनन करें ।
पार्टी का प्रमुख सचेतक बालकृष्ण खाण ने अपने विज्ञप्ति के द्वारा सरकार को स्मरण कराते हुये कहा कि नागरिक को सुरक्षा की प्रत्याभूति दिलाना राज्य का प्रमुख दायित्व है ।