Tue. Apr 22nd, 2025

पर्सा में १५ वर्षीया किशोरी में कोरोना संक्रमण पुष्टी

काठमांडू, ४ जून । पर्सा जिला पोखरीय नगरपालिका–६ निवासी एक १५ वर्षीया किशोरी में कोरोना वायरस संक्रमण पुष्टी हुई है । नारायणी अस्पताल स्रोत के अनुसार बुधबार रात में उनमें कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । कन्ट्रयाक ट्रेसिङ के आधार में किशोरी का स्वाब लेकर परीक्षण किया गया था । प्राप्त सूचना अनुसार उनके ही पिता से किशोरी में संक्रमण हुआ है ।
३९ वर्षीय उनके पिता गत जेष्ठ ६ गते भारतीय शहर दिल्ली से आए थे । पिता में गत जेष्ठ १५ गते कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई थी । संक्रमित किशोरी को कोरोना विशेष अस्पताल गण्डक में भर्ती करने की तैयारी हो रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed