इलाका प्रहरी कार्यालय ने 9 बोड़ा मास्क सहित जब्त किया तस्करी का सामान
हिमालिनी प्रतिनिधि , बिराटनगर । 1 नंबर प्रदेश के नेपाल भारत सीमा नोमेन्स लेंड से सटे दक्षिण गेट के एक घर से इलाका प्रहरी कार्यालय रानी के जवानों ने छापामारी कर 9 बोरा मास्क जब्त किया । जोगबनी से अवैध तरीके तस्करी कर लाए गए मास्क का अनुमानित कीमत 8 लाख नेपाली रुपये बताया गया है ।
इसके अलावा रानी थाना पुलिस ने बॉर्डर से बिराटनगर के ओर जा रहे एक टेंपू से मलया रोड में बिभिन्न कपड़ा जब्त किया जिसमें साड़ी व अन्य रेडीमेड कपड़े शामिल है । जिसका टेंपू सहित सामान का अनुमानित कीमत 5 लाख बताया गया है । नेपाल पुलिस ने को 2 ह 2216 नंबर का टेंपू जब्त किया है वही चालक टेंपू छोड़ भागने में सफल। रानी थाना का इंस्पेक्टर दीपक थापा ने बताया जब्त सभी सामान का अनुमानित कीमत लगभग नेपाली 13 लाख रूपये है ।