Tue. Apr 29th, 2025

नवलपरासी में शसस्त्र पुलिस और स्थानिय लोगों में हुई झडप, १० हुए जख्मी

संजय कुशवाहा / नवलपरासी | नवलपरासी में शसस्त्र पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुए झडप में १० लोग जख्मी हुए हैं । जिले के प्रतापपुर गावंपालिका ५ बसहिया नाके पर तैनात शसस्त्र पुलिस और स्थानीय से हुए झडप में ६ शसस्त्र पुलिस के जवान तथा ४ स्थानीय लोग जख्मी हो गयें हैं । दोनों पक्षो के बीच हुए झडप में स्थानीय लोगों ने गुलेल से मारकर शसस्त्र पुलिस के जवानों को जख्मी किया है, जिसके डिफेन्स में पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने पर ४ स्थानीय जख्मी होने की जानकारी मिली है ।

यह भी पढें   निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

स्थानीय द्वारा चलाए गए गुलेल से ३ शसस्त्र पुलिस के आंख और सिर में गहरी चोट आने तथा शरीर के बाकी हिस्से में भी चोट लगने की बात सशस्त्र पुलिस ने बतायी है । जख्मीयों को ईलाज के लिए पृथ्वीचन्द्र अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली है ।

मारपीट की वजह

रविवार ४ बजे एक स्थानीय महिला भारत से खाद लेकर नेपाल आ रही थी । जिसे नाके पर तैनात सशस्त्र पुलिस के जवानो ने रोक दिया था । महिला द्वारा जबरजस्ती सामान लाने की कोशिश करने पर सशस्त्र पुलिस द्वारा महिला को मारने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है । बिना खाद और पुलिस की मार खाकर महिला गांव में गयी और १०० से ज्यादा गांववालो को बुला लायी । आक्रोश में आए गांववालों ने शसस्त्र पुलिस और अस्थायी पोस्ट पर आक्रमण कर दिया जिसके बाद तनाव का माहौल उत्पन्न होने की बात वार्डाध्यक्ष त्रिभुवन कुर्मी ने बतायी है । स्थानीय लोगों ने शसस्त्र पुलिस के अस्थायी पोस्ट को तोड दिया है और शसस्त्र पुलिस के जवानो को भी जख्मी कर दिया है । झडप के दौरान स्थिति तनावग्रस्त होने के बाद शसस्त्र पुलिस ने डिफेन्स में ४ राउन्ड हवाई फायर किए जाने की बात स्थानीय लोगों ने बतायी है । डेढ घन्टा तनावग्रस्त बने उस जगह पर अब हालात काबु में आ चुका है । बिवाद सुल्झाने के लिए शसस्त्र पुलिस के अधिकारी और गांवपालिका के प्रमुख और वार्डाध्यक्ष लगायत स्थानीय अगुवा लगे हुए हैं ।

यह भी पढें   प्रधानमंत्री के ही कारण गर्वनर नियुक्ती में विलम्ब हो रही है – प्रकाशशरण महत

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *