एमसीसी के विरोध में माइती घर में प्रदर्शन प्रहरी द्वारा लाठी चार्ज
काठमाडौं ।
अमेरिकी मिलेनियम च्यालेन्ज कर्पोरेशन (एमसिसी) के विरोध में मंगलबार भी माइतीघर में प्रदर्शन किया गया । युवा–विद्यार्थी हाथ में कालापट्टी बाँध कर एमसीसी के विरोध में प्रदर्शन किया है । प्रदर्शन में युवा–विद्यार्थी एमसिसी खारिज करने की माँग करते हुए नारा लगा रहे थे ।
विद्यार्थीयों के प्रदर्शन में प्रहरी ने हस्तक्षेप किया है । हस्तक्षेप के क्रम में प्रहरी के लाठी प्रहार से करीब एक दर्जन विद्यार्थी नेता कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घायल विद्यार्थी नेता को उपचार के लिए ट्रमा सेन्टर ले जाया गया है ।

अनेरास्ववियूका नेता समीर बुढाथोकी ने कहा कि–‘एमसीसी खारिज करने और स्वाभिमान माँगने पर सरकार ने लाठी उपहार दिया ।’ प्रहरी हस्तक्षेप के क्रम में हुए लाठी प्रहार से अनेरास्ववियू केन्द्रीय सदस्य रविन जङ्ग बस्नेत, समीर वुढाथोकी, निर्ग नवीन, सञ्जिव चौधरी, सञ्जिव फुयाल, दुधराज तामाङ, उपदेश यादव, निरोज श्रेष्ठ, भूमिराज अधिकारी लगायत नेता कार्यकर्ता घायल हुए हैं ।