नवराज विक और जार्ज फ्लायड को काठमान्डौ में दी गई श्रद्धांजलि
२७ जेठ, काठमाडौं ।
रुकुम में हत्या हुए दलित युवक नवराज विकसहित ६ युवक तथा अमेरिका में प्रहरी कारबाही में मरे जर्ज फ्लोयड के प्रति काठमाडौं में मोमबत्ती जला कर श्रद्धाञ्जली व्यक्त की है ।
स्वयम्भूस्थित बुद्धपार्क में जमा होकर युवा अभियन्ताओं ने विभेद अन्त करने तथा जातीय भेदभाव और रंगभेद के कारण हत्या किए गए के प्रति श्रद्धाञ्जली व्यक्त किया है ।
