भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1,33,632, स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढकर 1,35,205
भारत में लॉकडाउन में ढील के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 76 हजार को पार कर गई है, लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या स्वस्थ हो चुके लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है।