न्यूरोड क्षेत्र में व्यवसायियों द्वारा सरकार विरुद्ध प्रदर्शन
१० जून, काठमांडू ।
व्यवसायी व्यवसाय सञ्चालन की मांग करते हुये प्रदर्शन में उतर आये हैं ।
काठमांडू के न्यूरोड क्षेत्र के छोटे तबके के व्यवसाईयों द्वारा सरकार विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है । उनका कहना है कि लम्बे समय से बन्द होने के कारण आर्थिक समस्या बढ गई है । फिलहाल हमारे घर में आर्थिक संकट के कारण चुल्हे नहीं जलाने की अवस्था आ गई है । इसलिये हमने दूकान खोलने की मांग करते हुये सरकार विरुद्ध प्रदर्शन में उतरे हैं ।

व्यवसाईयों का कहना है कि लम्बे समय से लकडाउन होने के कारण हमलोग समस्या में पड गये इसलिये जेठ २२ गते से दूकान खोला परन्तु प्रहरी आकर दूकान को बन्द कर दिया । जिससे व्यवसायी लोग विरोध कर रहे हैं ।
उनलोगों ने बताया कि सरकार बडे व्यवसायी तथा छोटे व्यवसायी में भेदभाव कर रहे है.। हमें सरकार का कर, घर भाडा, बैंक तथा वित्तीय संस्था का ब्याज देने की अवस्था नहीं है । इसलिये हमें व्यवसाय सुचरु करने देना चाहिय