Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू, २६ जून । केन्द्रीय तथ्यांक विभाग की तथ्यांक अनुसार नेपाल की कूल आवादी (जनसंख्या) ३ करोड पहुँच गई है । विभाग में सेट अटोमेटिक घडी के अनुसार शुक्रबार मध्यान्ह नेपाल की कूल जनसंख्या ३ करोड ६३४ पहुँच गई है । स्मरणीय है, व्यवहारिक रुप में इससे पहले से ही कहा जाता था कि नेपाल की कूल जनसंख्या ३ करोड है ।
वि.सं. २०६८ में सम्पन्न जनगणना से प्राप्त जन्मदर और मृत्युदर के आधार में सेट घडी ने आज आधारिक रुप में नेपाल में ३ करोड जनसंख्या दिखाई दी है । ०६८ साल में नेपाल की कूल जनसंख्या २ करोड ६४ लाख ५४ हजार ५०४ थी । हर १० साल में नयां जनसंख्या गणना होती आ रही है । नयां जनसंख्या गणना एक साल के बाद वि.सं. २०७८ आषाढ में होनेवाला है ।
विभाग के अनुसार नेपाल में दैनिक जनसंख्या वृद्धिदर १००० से ११०० तक है । विभाग के निर्देशक ढुण्डिराज लामिछाने के अनुसार नेपाल में जनसंख्या वृद्धिदर माइनस में है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: