Thu. Mar 28th, 2024

दलित समुदाय से सचिव बननेवाले पहले व्यक्ति बन गए डा. मानबहादुर विके

डा. मानबहादुर विके

काठमांडू, १५ जुलाई । दलित समुदाय से नेपाल सरकार सचिव पद में पहुँचनेवाले पहले व्यक्ति डा. मानबहादुर विके बन गए हैं । सोमबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने डा. विके को सचिव बनाने का निर्णय लिया है । लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष उमेशनाथ मैनाली की अध्यक्षता में सम्पन्न बढुवा समिति बैठक ने डा. विके के साथ गोकर्णमणि दुवाडी और मधु मरासिनी का नाम सिफारिश किया था । तीन नामों में से मन्त्रिपरिषद् बैठक ने डा. विके का नाम चयन किया है ।
डा. विके हाल युवा तथा खेलकुद मन्त्रालय में कार्यरत है । वह खरीदार पद से निजामती सेवा में प्रवेश किए थे । वि.सं. २०६९ साल में पहली बार डा. विके प्रमुख जिला अधिकारी (सीडिओ) बन गए थे । सिडियो के रुप में उन्होंने बर्दिया, चितवन, मकवानपुर, तनहुँ और सिरहा जिलों में काम किया है । श्रम विभाग में महानिर्देशक, कर्णाली प्रदेश सामाजिक विकास मन्त्रालय में सचिव और प्रदेश नं. ५ में प्रदेश सचिव के भूमिका में भी वह रह चुके हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: