Thu. Mar 28th, 2024

सिरहा और सप्तरी में ४ हजार हेक्टर से भी अधिक हेक्टर धान–खेती डुबान में

फाईल तस्वीर

सिरहा, १८ जुलाई । भारी बारिश के कारण नदियों में अधिक पानी है, जिसके चलते सिरहा और सप्तरी जिला में ४ हजार  धान बाली डुबान में पड़ गया है । कृषि ज्ञान केन्द्र राजविराज के अनुसार सिरहा–सप्तरी में ९०–९५ प्रतिशत खेतों में धान बाली लगाने का काम समाप्त हो चुका है । इसी बीच में भारी बारिश होने के कारण अधिकांश धान–खेत डुबान में पड़ गया है ।
केन्द्र के अनुसार सप्तरी जिला स्थित तिलाठी कोइलाडी, छिन्नमस्ता, राजगढ, विष्णुपुर, बलान बिहुल, हनुमाननगर, कंकालिनी, डाक्नेश्वरी, सप्तकोशी जैसे स्थानीय निकायों में खेती डुबान में पड़ गई है । इसीतरह सप्तकोशी, खाँडो, त्रियुगा, माहुली, बलान, खडक जिताल जैसे क्षेत्र में स्थानीय नदी सेब बहनेवाली पानी के कारण खेती डुबान में पड़ गई है ।
इधर सिरहा में कमला, मैनावती, भगवानपुर, नवराजपुर, वरियापट्टी, औरही, नेपाल–भारत सीमा क्षेत्र में स्थित खेत में लगाई गई खेती डूब गई है । स्मरणीय है, सिरहा में ५४ हजार हेक्टर और सप्तरी में ६२ हजार ८०० हेक्टर में धान खेती होती है । सप्तरी में प्रति हेक्टर अनुमानित ३ मेट्रिक टन और सिरहा में २.८ मेट्रिक टन धान उत्पादन होने का अनुमान है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: