वीरगंज हेल्थ केयर हस्पिटल को कोभिड अस्पताल बनाने के लिए सिफारिश
वीरगंज, ३१ जुलाई । वीरगंज स्थित वीरगंज हेल्थ केयर हस्पिटल को कोभीड–१९ अस्पताल बनाने के लिए संकट व्यवस्थापन केन्द्र पर्सा ने सरकार समक्ष सिफारिश किया है । कोरोना महामारी नियन्त्रण तथा व्यवस्थापन उच्च केन्द्र पर्सा ने बिहीबार सरकार समक्ष यह सिफारिश किया है ।
केन्द्र के प्रवक्ता ललितकुमार बस्नेत के अनुसार पर्सा, बारा, रौतहट और सर्लाही में पिछली बार गम्भीर प्रकृति के लक्षण सहित कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन लोगों की उपचार के लिए निर्मित वीरगंज स्थित गण्डक कोभीड अस्पताल में आवश्यक बेड़ नहीं है । इसीलिए नयां संक्रमितों के लिए नयां अस्पताल की आवश्यकता महसूस होने पर सरकार समक्ष वीरगंज हेल्थ केयर को कोभीड अस्पताल बनाने के लिए सिफारिश किया गया है ।
कहा गया है कि सरकारी अनुदान और नारायणी अस्पताल की व्यवस्थापन और भौतिक पूर्वाधार के सहयोग से यह अस्पताल संचालन में लाया जाएगा । पर्सा जिला के सहायक प्रमुख जिला अधिकारी भी रहे बस्नेत ने कहा है कि केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय कर उच्च तह में सिफारिश हो चुका है, जल्द ही स्वीकृत होने की अपेक्षा है ।
सिफारिश स्वीकृत होगी तो वीरगंज हेल्थकेयर अस्पताल में १०० सैया की कोभिड अस्पताल संचालन में आ सकती है । अस्पताल के संचालक अबुलहैस अन्सारी ने कहा है कि अस्पताल में ८ भेन्टिलेटर और ३२ बेड के आईसीयू बेड है । स्मरणीय है, श्रावण १ गते के बाद वीरगंज में १७० से अधिक कोरोना संक्रमित बढ़ गए हैं और ७ लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृतकों में से १ भारतीय नागरिक भी हैं ।