146 किलो गांजा सहित टेक्टर जब्त, चालक गिरप्तार

माला मिश्रा बिराटनगर ।1 नंबर प्रदेश के बिराटनगर रानी स्थित सशस्त्र प्रहरी बल बॉर्डर आउट पोस्ट के जबानों ने गुप्त सूचना पर भारतीय क्षेत्र ला रहे 146 किलो गाँजा जब्त किया है । सोमबार के देर संध्या टेक्टर के डाला नीचे छुपाकर आईसीपी बुधनगर के रास्ते भारतीय क्षेत्र ले जाने के क्रम में सशत्र पुलिस ने गांजा सहित टेक्टर व चालक को धर दबोचा ।
सशत्र पुलिस ने टेक्टर को 2 त/6057 को व उनके चालक को गिरप्तार कर पूछताछ कर रहा है ।

