अछाम में बस दुर्घटना, १ की मौत, १७ घायल
अछाम, ३० नवम्बर । अछाम से धनगढी की ओर आ रही एक यात्रु बाहक बस अछाम जिला चौरपाटी गांवपालिका–७ मार्कु में दुर्घटना हो गई है । बस सड़क से ६० मिटर खाई में गिरी है । पुलिस का कहना है कि यान्त्रिक गडबढ़ी के कारण बस दुर्घटना हुई है ।
दुर्घटना में अछाम साँफेबगर नगरपालिका–३ निवासी १७ वर्षीय युवा निरज कुँवर की मृत्यु हुई है । बस में सवार अन्य १७ यात्रु घायल हो गए हैं ।
जिला पुलिस कार्यालय अछाम के अनुसार बस दुर्घटना में मृतक कुँवर गम्भीर घायल हो गए थे, उपचार के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया है । घायल अन्य यात्रुओं की उपचार बयलपाटा अस्पताल में हो रहा है ।