केवल धनुषा मे पाँच सौ से ज्यादा एड्स रोगी
जनकपुर,कैलास दास । जिस तरह नेपाल से वैदेशिक रोजगारी के लिये लोग बाहर जा रहें हैं उसी तरह नेपाल मे एड्स रोगी की संख्या भी बढती जा रही है । एक तथ्यांक के अनुसार केवल धनुषा मे ही सिर्फ पाँच सौ ७७ एड्स रोगी है ।

नेपाल परिवार नियोजन संघ धनुषा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे प्रस्तुत किया गया तथ्यांक के आधार पर धनुषा ५ सौ ७७ एड्स रोगी मे ३ सौ ४३ पुरुष, २ सय ३१ महिला और ३ समलिङ्गी मे एड्स रोग संक्रमित पाया गया है ।
इसी तरह जनकपुर मे २० से ज्यादा यौनकर्मी इससे पिडित है । ५ सौ ७७ मे से एक सौ ९३ गृहिणी, विदेशी कामदार मे से तीन सौ २४ ग्राहक से एचआईभी एड्स रोगी फैलने की बात तथ्यांक मे उल्लेख किया गया है ।
संघ ने अपने व्दारा तैयार किया गया रिपोर्ट मे दिखाया है कि तीन सौ २४ लोगों को संक्रमण रोकने के लिए दवाई के सेवन कर रहे है तो उनमे से चार की अवस्था अभी भी नाजुक है ।
जनकपुर अंचल अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेन्ट बलराम मिश्र के अनुसार एक महिना मे १०–१५ संक्रमित अस्पताल मे उपचार के लिए आए है । डा. मिश्र ने कहा कि अस्पताल से उपलब्ध हुआ दवा का काम एचआईभी एड्स के भाईरस के रोकने के लिए मात्र किया गया है ।
एचआईभी एड्स के कारण विश्व मे प्रत्येक दिन करीब ५ हजार के दर से मृत्यु हो रही तैयार रिपोर्ट मे दिखाया गया है ।