तराई-मधेश कांग्रेस का ‘बोट बैंक’ : गगन थापा
बारा, २७ वैशाख । नेपाली काँग्रेस के युवा नेता गगन थापा ने दावा किया है कि तराई–मधेश नेपाली कांग्रेस का ही ‘भोट–बैंक’ है । बारा जिला के नौतन बहुअरी में तरुण दल द्वारा शुक्रबार को आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है । नेता थापा ने यह भी स्वीकार किया कि विगत के चुनाव में कांग्रेस की मधेश रणनीति कमजोर होने के कारण ही कुछ असफलता मिली है । उन्होंने आगे कहा– ‘मधेश कांग्रेस के भोट बैंक है, इसको ‘गहना’ के रुप में सुरक्षित करना चाहिए ।’
समसामयिक राजनीतिक प्रसंग में टिप्पणी करते हुए युवा नेता थापा ने कहा– ‘अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग में लोकमानसिंह कार्की की नियुक्ति निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए हुआ है । उनका कहना था– सरकार की तरफ से हो या बाहर से, ऐसी चुनाव विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए युवा पीढ़ि को ही आगे आना होगा ।