Tue. Mar 18th, 2025

सद्भावना अध्यक्ष महतो रविवार से अनसन पर बैठेगें ।

rajendra mahatoजनकपुर ,कैलास दास। सद्भावना पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने संविधानसभा निर्वाचन की तिथि घोषण सहित १० बुँदे माँग प्रति सरकार ने सुनवाई नही किया तो रविवार से काठमाण्डू मे आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा किया है ।

अध्यक्ष महतो ने सरकार जिम्मेवारी से भागने का आरोप लगाते हुए कहा है की अगर संविधान सभा की तिथि घोषणा नही किया गइ तो हम रविवार से स्वयं आमरण अनशन पर बैठेगें ।

यह भी पढें   सुदूरपश्चिम कोसी, कर्णाली और गण्डकी प्रदेश में बर्फबारी की संभावना वहीें, मधेस, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना

गत बुधवार से ही निर्वाचन की मिति घोषणा, निर्वाचन क्षेत्र पुनः निधारण आयोग अविलम्ब गठन, नागरिकता वितरण निर्देशिका–२०७० संशोधन कर माँ नाम से भी नागरिकता प्रदान करने सहित  माग रख कर सदभावना पार्टी आन्दोलन मे है ।

तराई के २२ जिले मे आमरण अनशन पर बैठे सद्भावना पार्टी के कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य अवस्था गम्भीर बनती जा रही है ।

जनकपुर के जनक चौक पर अनशन पर बैठे आन्दोलनकारीयों की स्थिति दिनप्रदिन बिगरती जा रही है । इसी क्रममे शनिवार जनकपुर बन्द का घोषणा भी किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com