रुपन्देही प्रहरी द्धारा लाखों का अवैध सामान बरामद
हिमालिनी संवादाता रुपन्देही। जिल्ला रुपन्देही कोटहीमाई गावपालिक के बिभिन्न स्थान मे प्रहरी कार्यालय द्धारा सिभिल टोली टीम ने चिनी १६ बोरा , सुर्ती १ बोरा , सर्फ २ बोरा , फाटक का हेण्डल २ बोरा , बल्ब लाईट २ कार्टुन,मोबाईल के विभिन्न पार्ट और खसी ४ पीस लगायत सम्पूर्ण सामान का मूल्य २,८०,०००–(दो लाख अस्सी हजार) लगभग बराबर का सामान जप्त किया है ।प्रहरी प्रवक्ता सत्य नारायण थापा (प्र.ना.उ) ने बताया कि भारत सीमा से नेपाल में बिना भंसार लाने के क्रम में चिनी , सुर्ती , सर्फ , फाटक का हेण्डल ,बल्ब लाईट ,मोबाईल के विभिन्न पार्ट और खसी को प्रहरी टोली टीम द्धारा जप्त किया गया । जिसकी कीमत लगभग (दो लाख अस्सी हजार) रुपया आंकी गई है । सम्पूर्ण सामान को अग्रिम कार्यवाही के लिए बेलहिया भन्सार कार्यालय भैरहवा को सौंप दिया गया ।