विश्वास है कि संसद् बिघटन संबंधी असंवैधानिक कदम सर्वोच्च अदालत से करेक्सन होनेवाला हैः पन्त
काठमांडू, २२ फरवरी । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) प्रचण्ड–माधव समूह के नेता रघुजी पन्त ने कहा है कि संसद् पुनस्र्थापना असंवैधनिक है, जो सर्वोच्च अदालत से पुनस्र्थापना होने की उम्मीद है । पार्टी संबंद्ध दलित मुक्ति मोर्चा की ओर से सोमबार काठमांडू में आयोजित विरोधसभा को सम्बोधन करते हुए नेता पन्त ने ऐसा कहा है । उन्होंने कहा– ‘हम लोग उम्मीदर रखते हैं कि सर्वोच्च अदालत संविधान को देखकर फैसला करेगी ।’
नेता पन्त ने कहा है कि जनता को जागरुक करने के लिए और संसद् पुनस्र्थापना के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नेकपा विरोध प्रदर्शन में उतर आया है । उन्होंने कहा कि जब तक संसद् पुनस्र्थापना नहीं होगी, तब तक विरोध एवं संघर्ष का कार्यक्रम जारी रहेगा ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेपाल दलित मुक्ति संगठन के केन्द्रीय समिति संयोजक दलजीत श्रीपाइली ने कहा कि संसद् बिघटन कर प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने देश को अस्थिरता की ओर ले गया है । उन्होंने यह भी दावा किया है कि संसद् बिघटन कर प्रधानमन्त्री ओली दलित समूदाय की हकअधिकार को भी छीन लिया है ।