नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) प्रचण्ड समूह ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरु की

प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली पर अविश्वास का प्रस्ताव लाने के लिए काँग्रेस और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल द्वारा संकेत मिलने पर नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) प्रचण्ड समूह ने उसी के अनुसार तैयारी शुरु कर दी है।
जसपा नेपाल के कल से शुरु हुए प्रचार विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी जसपा नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी सरकार में नहीं जाएगी किन्तु काँग्रेस, नेकपा और जसपा के गठबन्धन बनने की धारणा रखी थी । उन्होंने कहा था कि , ‘काँग्रेस, जसपा और नेकपा बीच में गठबन्धन बनाकर देश का नेतृत्व किया जाएगा।’
उसी तरह जसपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र महतो ने मंगलबार को कैलाली में पत्रकारों के सामने कहा कि नेकपा अभी एक ही पार्टी है इसलिए सहकार्य सम्भव नहीं है ।
यद्यपि, उन्होंने अविश्वास के प्रस्ताव के बारे में सोचने की धारणा रखी थी ।