ठेकेदार मनोज भेटवाल हिरासत में
काठमाडौं ।

अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने ठेकेदार मनोज भेटवाल सहित १० लोगों के विरुद्ध विशेष अदालत में मुद्दा दायर किया है।
उनके विरुद्ध बैंकिङ कसुर में मंगलबार मुद्दा दायर होने की जानकारी विशेष अदालत के प्रवक्ता पुष्पराज पाण्डेय ने दी है ।
पुराने बसपार्क में काठमाडौं भ्युटावर निर्माण कर रहे जलेश्वर स्वच्छन्द विकोइ विल्डर्स के सञ्चालक भेटवाल को हिरासत में लेकर अदालत में हाजिर करने की जानकारी अख्तियार के प्रवक्ता नारायणप्रसाद रिसाल ने दी है ।
भेटवाल विरुद्ध भ्युटावर निर्माण में अनियमितता होने की ११ शिकायत दर्ज करने की जानकारी अख्तियार ने दी है ।