अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहल
मनोज तिवारी । मनोचिकित्सा एवं परामर्श केंद्र तथा संकल्प ट्यूटोरियल वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर हाई स्कूल बसगवां के प्रांगण में एक दिवसीय *परीक्षा तनाव प्रबंधन एवं पुरस्कार वितरण समारोह* का आयोजन किया गया। जिसमें 25 छात्राओं को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मनोज तिवारी, वरिष्ठ मनोचिकित्सक ने कहा कि छात्रों को परीक्षा को आगे बढ़ने के अवसर के रूप में देखना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों का हौसला अफजाई करना चाहिए न कि उन्हें परीक्षा का भय दिखाना चाहिए। छात्रों के तनाव प्रबंधन में उनके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में संकल्प ट्यूटोरियल के वरिष्ठ प्रबंधक संजय भगत जी ने अपने संबोधन में कहा कि जो विद्यार्थी साल भर नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं उन्हें तनाव नहीं होता। ऐसे गरीब एवं होनहार छात्र जो अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करते हैं उन्हें संकल्प ट्यूटोरियल वाराणसी नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है। संगोष्ठी के संयोजक सनी त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी किए जाएंगे ताकि इस ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी परामर्श की सुविधा मिल सके। गोष्टी को मुख्य रूप से डॉ योगेंद्र दुबे, अमन श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष भाजपा, बसगवां के प्रधान श्री राजेश सिंह ने संबोधित किया।समारोह के आयोजन में जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक एवं नीतीश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।