Wed. Oct 16th, 2024

टेलीविजन की दुनियां से फिल्म जगत में आने के लिए प्रयासरत नेहा आचार्य इस दिनों काफी संर्घष्ामय जीवन बीता रही हैं। टेलीफिल्म ‘आफन्त’ में अपने अभिनय का जलवा



neha-acharya-nepali-model
नेहा आचार्य

दिखा चुकी नेहा बडे पर्दे पर छाने को बेताब हैं। लम्बी जद्दोजहद के बाद एक फिल्म में काम भी मिला लेकिन सिर्फआईटम डांस के लिए। नेहा कहती हैं कि नेपाली फिल्म इंडस्ट्रीज में काम पाने के लिए आपका पहुंच होना बहुत जरूरी है। बिना जान पहचान के यहां कोई पूछता भी नहीं। अपने अभिनय के सपने को पूरा करने के लिए उदयपुर से काठमाण्डू आई नेहा आचार्य ने ‘भैहाल्छ नि’ में आईटम सांग किया है। अभी भी उनको एक अच्छे किरदार की जरूरत है जिसके लिए वो अभिनय और डांसिग की क्लास भी ले रही हैं। और इसके लिए एक हाँट और बोल्ड फोटोशूट भी करवाया है। उन्हें लग रहा था कि अभिनय के दम पर रोल मिल जाएंगे लेकिन ये दिन भी देखना पडेगा कभी सपने में भी नहीं सोचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: