दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री सोनाली जोशी
दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री सोनाली जोशी नेपाली फिल्म ‘माया दिऊं झैं’ में नजर आई। निर्मल केसी के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाली के साथ विराज भट्ट
बतौर नायक हैं। नेपाली के साथ साथ भोजपुरी में भी बनी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है। पहली बार नेपाली और भोजपुरी फिल्म में काम करने वाली सोनाली इससे पहले कई तमिल, मलयालम, कन्नड जैसी दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग भारत के मुर्म्बई में ही हर्ुइ है। जबकि इसमें प्राविधिक रूप से कई भारतीय लोगों ने भी काम किया है। मसलन कैमरामैन अकरम खान, डांस र्डाईरेक्टर कानू मुखर्जी, एक्शन में मोजिश कौशल ये सभी हिन्दी फिल्मों के व्यस्त टेक्निशीयन हैं। इस फिल्म का निर्माण भी मुर्म्बई में ही रहने वाले नेपाली मूल के नागरिक दीपक अधिकारी उर्फगंगा प्रसाद ने ही किया है।