भारत द्वारा गोरखा जिला में श्रीहिमालय माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य सम्पन्न
काठमान्डू
भारत सरकार द्वारा नेरु.४करोड३३लाख आर्थिक सहयोग में गोरखा जिला के शहीद लखनगाउँपालिका—६, घैरुङ्ग में निर्मित श्रीहिमालय माध्यमिक विद्यालय के नया भवन का आज भारतीयराजदूतावास के प्रशासन प्रमुख श्रीकरुणवंशल, जिला समन्वय समिति, गोरखा, विद्यालय व्यवस्थापन समिति तथा स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप में उद्घाटन किया गया ।
‘नेपाल—भारतविकास सहकार्य’कार्यक्रमअन्तर्गत निर्मित इस तीन तल्ले नया विद्यालय भवन में १८वकक्षा कोठा, विज्ञानप्रयोगशाला, प्रशासन, शिक्षक प्रधानाध्यापक के लिए एक—एक कक्षा और छात्रछात्रा के लिए अलग अलग संरचना है । छ