सहकारी प्रवद्र्घन केन्द्र नया भवन का भारतीय राजदूतावास के नियोग उप–प्रमुख श्रीमती नामग्यसीखम्पा द्वारा उद्घाटन
भारतसरकार के नेरु.३.५करोड आर्थिक सहयोग में ललितपुर स्थित जिला सहकारी संघ लिमिटेड के लिए निर्मित नयाँ सहकारी प्रवद्र्घन केन्द्र भवन का आज काठमाडौं स्थित भारतीय राजदूतावास के नियोग उप–प्रमुख श्रीमती नामग्यसीखम्पा ने उद्घाटन किया है ।
नेपाल सरकार के पूर्वअर्थमन्त्री श्रीउदयराणा, सहकारीसंघलिमिटेड, ललितपुर क अध्यक्ष श्री माधवदुलाल तथा संघ के पदाधिकारी और जिला समन्वय समिति के प्रतिनिधि की उक्त समारोह में उपस्थिति थी।