बाँके जिला के नेपालगञ्ज को महानगर बनाने के लिये डिपीआर काम सुरु
नेपालगञ्ज,(बाँके) फागुन २६ गते पवन जायसवाल । नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका कोे महानगरपालिका में विकास करने के लिये सम्भाव्यता अध्ययन काम शुरु किया गया है ।
नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका को महानगरपालिका के डिपी आर के साथ एकीकृत विकास योजना समेत तयार हो रही है । नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका के नगर प्रमुख डा. धवल शम्शेर राणा के अनुसार फागुन २६ गते बुधवार इसी सन्दर्भ में पारम्भिक तयारी तथा छलफल सम्पन्न हुआ है ।
नगर प्रमुख धवल शमशेर राणा ने राजनीतिक पार्टी की आवद्धता से उपर उठकर आम जनता से अन्तरक्रिया को जोड देने के लिये सुझाव दिया । आम नागरिकों को अपना शहर को महानगरपालिका बनाने इच्छुक होने की बावजूद भी राजनीतिक दल में आवद्ध नेता कार्यकर्ताओं भविष्य की राजनीतिक पद को प्राथमिकता देने की नाते जनता की सुझाव महत्वपूर्ण होगी नगर प्रमुख धवल शमशेर राणा ने बताया ।
डिपीआर की काम कर रही संस्था अपडेन के मनिषराज जोशी ने प्रारम्भिक चरण की कार्य अषाढ महीने के अन्दर ही सम्पन्न करने की योजना साथ आगे बढाया गया है जानकारी दी । कार्यक्रम में नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत ओमवहादुर खड्का, वडाध्यक्ष लगायत जनप्रतिनिधि, कर्मचारी लगायत लोगों की उपस्थिति रही थी । टोली ने वडा तहत क पहुँचकर काम करेगी ।