निलम्बित सांसद रेशम चौधरी की रिहाई की माँग करने वाले प्रतिनिधियों से गृहमंत्री बादल ने मुलाकात की
काठमाडौँ ।
निलम्बित सांसद रेशम चौधरी की रिहाई की माँग करते हुए धरना पर बैठे थारु प्रतिनिधियों से मिलने के लिए गृहमन्त्री रामबहादुर थापा ‘बादल’ गुरुवार माइतीघर मण्डला पहुँचे थे।
थारु कल्याणकारिणी सभा की अगुवाई में बैठे धरना स्थल के लोगों से गृहमन्त्री थापा ने रेशम की रिहाइ के विषय में वार्ता करने के लिए अनुरोध किया ।
थारु कल्याणकारिणी सभा के महामन्त्री प्रेमीलाल चौधरी ने कहा कि, ‘माननीय रेशम चौधरी की रिहाइ के लिए गृहमन्त्री जी ने वार्ता टोली बनाकर आने के लिए कहा है । साथ ही प्रधानमन्त्री के साथ बातचीत कर कैबिनेट में ले जाने की बात कही है । ।’