अब फिर लकडाउन होनेवाला नहीं हैः अर्थमन्त्री पौडेल
काठमांडू, २५ मार्च । अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल ने कहा है कि देश अब फिर लडाउन होनेवाला नहीं है । बिहीबार न्यूज एजेन्सी के साथ बातचीत करते हुए अर्थमन्त्री पौडेल ने कहा– ‘कोभीड संक्रमण को ही दृष्टिगत करते हुए अब सरकार देश में पुनः लकडाउन करने के पक्ष में नहीं है । हां, कोभीड–१९ का दूसरा लहर फिर शुरु हो चुका है । लेकिन उसको सामना करते हुए आर्थिक तथा सामाजिक क्रियाकलापों को जारी रखना होगा ।’
अर्थमन्त्री पौडेल ने कहा कि कोभीड–१९ के विरुद्ध स्वास्थ्य मापदण्ड को मजबूती के साथ पालना करना होगा, लेकिन लकडाउन और सीमा बंद जैसे अप्रिय निर्णय करने के पक्ष में सरकार नहीं है । उन्होंने आगे कहा– ‘अब आशंका से भयभित होकर नहीं, यथार्थ और व्यवहारिक ढंग से चलना होगा । हमारी अवस्था भी ऐसी ही है कि आर्थिक सामाजिक क्रियाकलाप को जारी रखना होगा ।’
अर्थमन्त्री पौडेल ने यह भी कहा कि सरकार नयां आर्थिक वर्ष के लिए बजट निर्माण की तैयारी में क्रियाशील है । उन्होंने कहा है कि बजट में कोभीड–१९ से सिर्जित परिस्थिति, आर्थिक पुनरुत्थान और रोजगारी सिर्जना में सरकार ने विशेष ध्यान दिया है ।