एफआईएमटी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय शोध पेपर लेखन एवं प्रकाशन पर वेबिनार आयोजित
27 मार्च, 2021 : शनिवार (हिमालिनी दिल्ली ब्यूरो) फेयरफील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा ऑनलाइन अध्ययन परियोजना तहत अन्तर्राष्ट्रीय शोध पेपर लेखन एवं प्रकाशन पर वेबिनार आयोजित की गई | उक्त वेबीनार के मुख्य वक्ता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ0 बिलाल मुस्तफ़ा खान थे | डॉ0 बिलाल स्वयं सौ से अधिक शैक्षिक पेपर एवं लेख राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में दर्ज कर चुके हैं. उक्त वेबिनार में डॉ0 बिलाल ने एफआईएमटी के फैकल्टी तथा स्टूडेंट्स को शोध पेपर कैसे लिखना है किसके लिए लिखना तथा कहाँ प्रकाशन करवाना है तमाम तरह की ज्ञानवर्धक जानकारियां साझा की. उन्होंने कंटेंट को प्रोपर फोर्मेट में तैयार करने के लिए मैंडले सोफ्टवेयर के फीचर सहित ग्रामारली सोफ्टवेयर अपनाने का सुझाव भी दिया ताकि किसी भी कंटेंट को व्याकरण के मुताबिक शुद्ध रूप से लिखा जा सके. उन्होंने जर्नल्स फाइंडर माध्यम से जिज्ञासा अनुसार विषय चुनने तथा प्रकाशन करवाने जैसे अनुभवी विषयों पर चर्चा की. एफआईएमटी की निदेशक –डॉ0 सरोज व्यास ने उक्त वेबिनार में उपयोगी विचार साझा करने के लिए डॉ0 बिलाल का आभार जताया | गौरतलब है कि एफआईएमटी अभी तक बीस से अधिक कई महत्वपूर्ण विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित कर चुके हैं. जो एफआईएमटी के ऑफिसियल यूटयूब, फेसबुक, इन्स्ताग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैकल्टी व स्टूडेंट्स के लिए सार्वजानिक रूप से उपलब्ध है|