Sat. Oct 12th, 2024

बझाङ, २९ मार्च । अपने ही विद्यार्थी के ऊपर यौन सम्पर्क के लिए जबरजस्त प्रयास करनेवाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । घटना बझाङ जिला जयपृथ्वी नगरपालिका–६ की है । आरोप है कि स्थानीय भवानी मावि में कार्यरत शिक्षक ३१ वर्षीय जगत सिंह ने अपने ही विद्यालय में कक्षा ९ में अध्ययनरत १४ वर्षीय विद्यार्थी के ऊपर यौन सम्पर्क के लिए जबरजस्ती किया है ।
घटना चैत्र १४ गते की है । उक्त दिन पानी लेने के लिए धारा में पहुँची विद्यार्थी के ऊपर शिक्षक सिंह ने जबरजस्त किया था । घटना के संबंध में जब पीडित बालिका ने अभिभावक को बताया, तब घटना सार्वजनिक हो गई । पीडित बालिका की ओर से आइतबार पुलिस में कम्पलेन होने के बाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: