होली में रंग के बदले किशोरी के ऊपर एसिड प्रहार, ३ घायल
काठमांडू, २९ मार्च । होली में रंग के बदले एक किशोरी के ऊपर एसिड प्रहार हुआ है । घटना काठमांडू जिला शंकरापुर नगरपालिका–१ चापाकोट की है । स्थानीय १७ वर्षीय पवन पहाडी और १८ वर्षीय आकाश तामाङ ने एक १६ वर्षीया किशोरी के ऊपर रंग के बदले एसिड प्रहार किया है ।
एसिड के कारण किशोरी घायल हो गई है । किशोरी के साथ में ११ और ९ वर्षीय दो बालक भी घायल हो गए हैं । वे लोग नवीन ग्राम मावि शंकरापुरा के विद्यार्थी हैं । एसिड आक्रमण से घायल तीनों की उपचार साँखु स्थित सुष्मा कोइराला मेमोरियल अस्पताल में हो रहा है ।
प्रारम्भीक पुलिस अनुसंधान से पता चला है कि एसिड प्रहार करनेवाले युवा और पीडित बीच पहले से ही जानपहचान थी, लेकिन एसिड आक्रमण जानबूझकर नहीं हुआ है । पता चला है कि होली खेलते वक्त पानी की मांग हो गई । ९ वर्षीय बालक ने एक गैलिन ले जाकर दिया, जिसमें पानी के बदले सल्फ्युरिक एसिड था । वही एसिड प्रहार हुआ था ।