Sat. Apr 19th, 2025

बाँके जिला के सुर्जीगावँ में जन कल्याण युवा क्लब द्वारा होली मिलन समारोह, देखें फोटो भी

नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के सुर्जीगावँ में जन कल्याण युवा क्लब ने होली मिलन समारोह चैत्र १७ गते मंगलवार को आयोजन किया ।
नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–१९ सुर्जीगावँ में रहा जन कल्याण युवा क्लबद्वारा आयोजित होली मिलन समारोह राम गोपाल वर्मा के संयोजकत्व में सम्पन्न, जन कल्याण युवा क्लब के सचिव संजय हरिजन के अध्यक्षता में सम्पन्न वह कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राजनीतिक ब्यक्तित्व तथा समाजसेवी ललित कुमार रौनियार ने होलीमिलन कार्यक्रम में होली की शुभकामना देते हुये जन कल्याण युवा क्लब की प्रगति के लिये हरक्षण सहयोग करने की प्रतिवद्धता ब्यक्त किया था ।
वह कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता ने जन कल्याण युवा क्लब नेपाल चारजात छत्तिस वर्ण की साझा फुलवारी है इस लिये उसी तरह सम्झकर कार्य करने के क्लब के पदाधिकारी को अनुरोध किया था, क्लब के सल्लाहकार तथा काली माई संरक्षण समिति सुर्जीगावँ के अध्यक्ष बिजय जायसवाल, सल्लाहकार राम कुमार जायसवाल,राप्रपा बसुदेवपुर के अध्यक्ष धनराज काँदू, तत्कालिन बसुदेवपुर गाबिस के पूर्व उाध्यक्ष जुगुरु बेहना, सल्लाहकार गुरु प्रसाद मिश्र जन कल्याण युवा क्लब की प्रगति के लिये संस्कृत में मन्त्रोचरण करके कामना किया था, इसी तरह जेष्ठ नागरिक नन्द किशोर गुप्ता ने होली मिलन क्यों किया जाता है उस के बारे में प्रकाश डाला था, एमाले के प्रतिनिधि तीरथराम जायसवाल, पं. कृष्ण बहादुर शर्मा लगायत लोगों ने होली कीे शुभकामना सहित जन कल्याण युवा क्लब की उत्तोरत्तर प्रगति के कामना ब्यक्त किया था ।
जन कल्याण युवा क्लब के अध्यक्ष तीरथराम धोबी ने प्रमुख अतिथि तथा अतिथि लगायत उपस्थित सभी ब्यक्तित्वों को होली मिलन समारोह में अबीर लगाकर स्वागत किये थे ।
धर्म प्रकाश जायसवालद्वारा सञ्चालित वह कार्यत्रम में इन्जिनियर राम सागर हरिजन, क्लब के सल्लाहकार सुशील कुमार गुप्ता, शंकरलाल हरिजन, छबिराज उपाध्याय, जय प्रकाश कौलिक, उपाध्यक्ष दिपेन्द्र जायसवाल, सह–सचिव गंगनदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलिप जायसवाल, उत्तम कुमार जायसवाल, जगत बहादुर वर्मा, गौतम वर्मा, सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, कृष्ण कुमार भुजुवा, गौरव जायसवाल (सोनू), श्याम मनोहर कलवार, बेद प्रकाश, मनीष जायसवाल, आकाश जायसवाल, सोहनलाल वर्मा, बेचन यादव, प्रेमलाल जायसवाल, गोमती प्रसाद वर्मा, फकिरे हरिजन लगायत महिला पुरुष, बालबालिका स्थानीयबासियों की होली मिलन समारोह में उपस्थित रही थी । करीब १ दशक पहले सुर्जीगावँ में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था बक्ता लोगों ने स्मरण किया और कहा अब आने वाले दिनों में होली मिलन लगायत के पर्व भी मनाने के लिये अनुरोध किये थे । वह अवसर पर क्लब ने जलपान की भी ब्यवस्था किया गया था कुछ दिनों में क्लबद्वारा रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन करने के लिये क्लब के सचिव संजय हरिजन ने बताया ।

यह भी पढें   कक्षा १२ की परीक्षा में कोई भी शिक्षक या कर्मचारी परीक्षा में सहभागी नहीं होंगे–शिक्षक महासंघ
बाँके जिला के सुर्जीगावँ में जन कल्याण युवा क्लब द्वारा होली मिलन समारोह

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *