वैक्सिन खरीद के लिए नेपाल सरकार और विश्व बैंक के बीच ८ अर्ब ७० करोड रुपैयाँ ऋण सहयोग
काठमाडौं ।
कोभिड-१९ विरूद्ध सुरक्षित और प्रभावकारी टीका पहुँच बिस्तार करने के लिए नेपाल सरकार और विश्व बैंक के बीच ८ अर्ब ७० करोड रुपैयाँ (७५ मिलियन अमेरिकी डलर) बराबर का सहुलियतपूर्ण ऋण सहयोग सम्झौतापत्र में हस्ताक्षर किया है। सम्झौता में नेपाल सरकार की ओर से अर्थ मन्त्रालय के सचिव शिशिरकुमार ढुंगाना और माल्दिभ्स, नेपाल और श्रीलंका के लिए विश्व बैंक के राष्ट्रिय निर्देशक फारिस हदाद-जर्भोस ने हस्ताक्षर किया है ।
अर्थ सचिव ढुंगाना ने कहा है कि कम से कम ७२ प्रतिशत नेपाली को वैक्सिन देने के लिए सरकार की बृहत योजना के लिए इस अतिरिक्त वित्तीय सहयोग से महत्वपूर्ण सहयोग पहुँचेगा । उन्होंने कहा कि नेपाल के राष्ट्रिय टीका वितरण योजना अनुरूप के प्रभावकारी वैक्सिन सेवा बिस्तार और स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढिकरण करने में यह वित्तीय सहयोग उपयोगी साबित होगा ।