बर्दिया में सकारात्मक सोच, सुशासन तथा नेतृत्व बिकास तालिम दिया गया
नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जासयवाल । बर्दिया जिला के मधुवन नगरपालिका की आयोजन में था बास नेपाल की सहजिकरण में चैत्र २० गते शुक्रवार को सकारात्मक सोच, सुशासन तथा नेतृत्व बिकास तालिम सम्पन्न हुआ है ।
वह कार्यक्रम बास के केन्द्रीय अध्यक्ष रमेश सिटौला के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूचना आयोग के पूर्व प्रमुख सूचना आयुक्त कृष्ण हरि बास्कोटा ने सुशासन, सूचना की हक, नेतृत्व बिकास, पालिकाका की काम, कर्तव्य और अधिकार के बारे में प्रशिक्षण दिया था । बास के कार्यकारी निर्देशक नमस्कार शाह द्वारा सञ्चालित वह कार्यक्रम में मधुबन नगरपालिका के प्रमुख प्रशसकीय अधिकृत ओमकार शाह ने स्वागत किया था ।
इसी तरह वह तालिम में मधुवन नगरपालिका के नगर प्रमुख गणेश बहादुर क्षेत्री, प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत ओमकार शाह, उप–प्रमुख शुबरानी थारु, वडाध्यक्ष, कार्यपालिका सदस्य, बिषयगत शाखा के प्रमुख, वडा सचिव लगायत ४० से अधिक लोगों की सहभागिता रही थी । तालिम की व्यानर पढकर वह तालिक की उद्घाटन नगर प्रमुख गणेश बहादुर क्षेत्री ने किया ।
इसी तरह उसी दिन बर्दिया की गुलरिया नगरपालिका में नगर कार्यपालिका सदस्य और कर्मचारियों के लिये सकारात्मक सोच, सुशासन तथा नेतृत्व बिकास तालिम सम्पन्न हुआ था ।
गुलरिया नगरपालिका के उप प्रमुख सुशीला गिरी के प्रमुख आतिथ्यता में सम्पन्न हुआ वह तालिम में राष्ट्रीय सूचना आयोग के पूर्व प्रमुख सूचना आयुक्त कृष्ण हरि बास्कोटा ने सुशासन, सूचना की हक, नेतृत्व बिकास, पालिकाका की काम, कर्तव्य और अधिकार के बारे में प्रशिक्षण दिया था ।
बास के कार्यकारी निर्देशक नमस्कार शाह ने सञ्चालन किया कार्यक्रम में स्वागत गुलरिया नगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत प्रकाश देवकोटा ने किया था । नगर कार्यपालिका के पदाधिकारी और कर्मचारियों की वह कार्यक्रम में सहभागिता रही थी तालिम में धन्यवाद ज्ञापन सहित कार्यक्रम की समापन बास के केन्द्रीय अध्यक्ष रमेश सिटौला ने किया था बास के सूचना अधिकारी हेमराज भट्ट ने जानकारी दी है ।