पर्सा पुलिस ने बरामद किया १५ केजी लागू औषध ‘चरेश’
वीरगंज, १२ अप्रील । पर्सा पुलिस ने कालिकामाई गांवपालिका–१ तीनडाबिया से १५ केजी लागू औषध ‘चरेश’ बरामद किया है । बरामद चरेश को इलाका पुलिस कार्यालय पोखरिया में रखा गया है । पर्सा पुलिस के अनुसार शनिबार रात में गेहु के खेत से उक्त चरेश नियन्त्रण में लिया गया है । लेकिन यहां चरेश रखनेवाले व्यक्ति की पहिचान नहीं हुई है । पुलिस का कहना है कि चरेश छिपानेवाले व्यक्तियों की तलाश जारी है ।