माधव नेपाल पक्षधर ३२ सांसदों से स्पष्टीकरण मांग, सांसद् पद से हटाने की तैयारी
काठमांडू, २० अप्रील । सत्ताधारी नेकपा एमाले ने पार्टी के ३२ सांसदों से स्पष्टीकरण मांग किया किया है । पार्टी अनुशांन उलंघन के आरोप में स्पष्टीकरण मांग करते हुए पूछा गया है कि आप लोगों को सांसद् पद से क्यों ना हटाया जाए ? इसतरह कारवाही में पड़नेवाले सभी सांसद् माधव नेपाल पक्षधर हैं ।
एमाले केन्द्रीय कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार २७ संघीय सांसद् और ५ प्रदेश सांसदों से इसतरह स्पष्टीकरण मांग किया गया है । उन लोगों को ३ दिनों के भीतर स्पष्टीकरण पेश करने के लिए कहा गया है । स्पष्टीकरण में पूछा गया है– ‘आप लोग नयां राजनीतिक दल के स्वरुप में गतिविधि कर रहे हैं । आप लोगों को संसद् पद से क्यों ना हटाया जाए ? ३ दिनों के भीतर स्पष्टीकरण पेश किया जाए ?’ प्राप्त सूचना अनुसार स्पष्टीकरण पूछे गए सांसदों के सांसद् पद से हटाने की तैयारी एमाले ने की है ।
इसतरह कारवाही में पड़नेवाले सांसद् निम्न लिखित हैं–
१) माधवकुमार नेपाल
२) भीम रावल
३) सुरेन्द्र पाण्डे
४) घनश्याम भुसाल
५) पवित्रा निरौला
६) झपट रावल
७) मेटमणि चौधरी
८) यज्ञराज सुनुवार
९) जीवनराम श्रेष्ठ
१०) झलनाथ खनाल
११) विरोध खतिवडा
१२) सोमप्रसाद पाण्डे
१३) भवानी खापुङ
१४) नारायण खतिवडा
१५) जयकुमार राई
१६) गणेश पहाडी
१७) दिपकप्रकाश भट्ट
१८) योगेशकुमार भट्टराई
१९) हिराचन्द्र केसी
२०) पुष्पाकुमारी कर्ण कायस्थ
२१) कल्याणी खड्का
२२) लक्ष्मीकुमारी चौधरी
२३) सरलाकुमारी यादव
२४) कृष्णलाल महर्जन
२५) नीरादेवी जैरु
२६) मुकुन्द नेउपाने
२७) रामकुमारी झाक्री
प्रदेश सांसद
१) प्रकाश ज्वाला
२) नन्दसिंह बुढा
३) कुर्मराज शाही
४) अम्बरबहादुर थापा
५) देवी ओली