संलाप संस्था कलकत्ता के द्वारा कोभीड को ले चलाया गया जागरूकता अभियान
माला मिश्रा / जोगबनी । संलाप संस्था कोलकाता के बैनर तले कोभीड को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जागरण कल्याण भारती का अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में रेलवे प्रांगण से शुरू किए गए जागरूकता अभियान थाना पहुच मानव तस्करी संवाद कार्यक्रम में तब्दील हुआ ।जागरण कल्याण भारती , लायंस क्लब , नगर पंचायत , नगर प्रशासन के द्वारा संयुक्त प्रयास से जोगबनी नेपाल बॉर्डर से जोगबनी थाना तक कोरोना से कैसे बचाव हो , मानव तस्करी के बारे में एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमे मास्क वितरण , सेनेटाइजर वितरण , कोरोना से बचाव हेतु हेंड बिल आदि वितरण किया गया । थाना में आयोजित मानव तस्करी संवाद कार्यक्रम में आपदा के समय मानव तस्कर सक्रिय रहने पर संबंधित विभाग को सचेत कराया । इस मौके पर मौजूद दर्जनो पुलिस बल को मानव तस्करी के सम्बन्ध में जानकारी दिया ।
एक दिवसीय जागरूकता अभियान में नप का ईओ चंद्र प्रकाश, थानाध्यक्ष आफताब आलम , मोहम्मद मुस्काक , राजा वासिम , संलाप संस्था कोलकाता से लूना घोष , लायंस क्लब जोगबनी के अध्यक्ष खुर्शिद खान , उपाध्यक्ष राजेश केडिया , सचिव संजीव भगत मंटू , समशाद अनवर , नसीम खान , बासुकी नाथ राय , अमित झा , मनोज काबरा ,राहुल गुप्ता , सुनील भगत आदि ने लोगो ने जागरूकता अभियान को सफल बनाया ।