भारत को वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने पर अमेरिका राजी
वाशिंगटन, एजेंसी।
भारत में कोरोना की विकराल स्थिति के बीच अमेरिका वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने पर राजी हो गया है। खास बात यह है कि अमेरिका ने भारत में बन रही वैक्सीन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति पर उस वक्त रोक लगा दी, जब भारत में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर रहा है। अमेरिकी प्रशासन के इस कदम से वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कपंनियों और भारत सरकार की चिंताएं बढ़ा दी थी। अमेरिका के इस फैसले से भारत सरकार और वैक्सीन कंपनियों ने राहत की सांस ली। उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि महामारी द्वारा पैदा हुई विकराल स्थिति में अमेरिका पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि हम भारतीय सरकार के साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं और भारत के हेल्थ वर्कर को अतिरिक्त सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने भारत को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।