बिना मास्क निकलने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काठमांडू, २६ अप्रील । बिना मास्क सड़क में निकलनेवालों को नेपाल पुलिस ने नियन्त्रण में लिया है । महानगरी ट्राफिक पुलिस प्रभाग कलंकी और पुलिस प्रभाग कलंकी ने संयुक्त रुप में एक अभियान संचालन कर आज सोमबार २१ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर २ घंटा होल्डिङ में रखा है । पुलिस का कहना है कि काठमांडू उपत्यका से बाहर जानेवाले और बाहर से काठमांडू उपत्यका आनेवालों को लक्षित कर यह अभियान शुरु किया गया है ।