दाङ जिला में भी निषेधाज्ञा जारी
दाङ, ३० अप्रील । आज शुक्रबार से दाङ जिला में भी निषेधाज्ञा जारी की गई है । प्रमुख जिला अधिकारी दीर्घनारायण पौडेल के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या और मृतकों की संख्या में वृद्धि हो रही, जिसके चलते निषेधाज्ञा जारी की गई है । पौडेल के अनुसार जिला में अत्यावश्यक सेवा के अलवा सम्पूर्ण सेवा पूर्ण रुप में बंद की गई है ।
दाङ में सरकारी कार्यालय, बैंक तथा वित्तिय संस्था भी बंद की गई है । जिला प्रशासन कार्यालय से जारी सूचना अनुसार अत्यावश्यकीय सामान खरिद–विक्री के लिए सुबह ७ बजे से ८ बजे तक के लिए पसल खुला रखने की अनुमति है । इसीतरह पीने का पानी, दूध, तरकारी, इन्धन, औषधि, विद्युत आपूर्ति, टेलिफोन, सफाई व्यवस्थापन और पशुपन्छी के लिए आवश्यक खाद्यान्न संबंधी गतिविधि को अतिआवश्यकीय सेवा अन्तर्गत रखा गया है ।