होटल न्यू सिद्धार्थ को आइसोलेशन सेन्टर बनाने देने को तैयार: अनिल ज्ञवाली

हिमालिनी संवाददाता /महेश गुप्ता
रूपंदेही जिला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वड़ा नंबर 3 स्थित आंखा अस्पताल नजदीक विगत 10 वर्षों से संचालन होते आ रहा न्यू होटल सिद्धार्थ एण्ड लज के प्रोपराइटर अनिल कुमार ज्ञवाली ने करोना वायरस महामारी की त्रिब रूप से बढ़ते हुए देख सामाजिक चिन्ता करते हुए होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाने को देना का निर्णय लेते हुए कहा कि 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सकता है। होटल तथा रेस्टुरेंट व्यवसाय संगठन रूपंदेही के कानूनी सल्लाहकार प्रख्यात बंजाडे ने कहा की करोड़ों की लागत से निर्माण होटल भवन को खुशी मन से सहयोग करने का दावी करना प्रशंसनीय है जो समाज की चिंता करते हुए होटल को आइसोलेशन सेन्टर को बनाने को खुशी मन से देना बहुत बहुत बधाई के पात्र है जिसे मैं हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं ।और साथ ही आक्सीजन और स्वास्थकर्मी को मुहैया कराने का अनुरोध किया ।

