Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

आर्डेनेस का नरपिशाच सीरियल किलर मिशेल फोरनिर्ट की मौत

Michel Fourniret: Jailed French serial killer dies aged 79 - BBC News

आर्डेनेस का नरपिशाच के नाम से प्रसिद्ध फ्रांसीसी सीरियल किलर मिशेल फोरनिर्ट की 79 साल की उम्र में जेल में ही मौत हो गई। इस हत्यारे ने 11 लोगों का कत्ल किया था, जिसमें ज्यादातर लड़कियां और युवा महिलाएं थीं। मिशेल आठ लोगों के हत्या के मामले में दो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

मिशेन फोरनिर्ट ने 11 हत्याएं कबूली
पेरिस के ला पीटी-सालिप्रीयर अस्पताल में मिशेल फोरनिर्ट ने सोमवार को अंतिम सांस ली। 28 अप्रैल को मिशेल को जेल के पास स्थित इस अस्पताल में भर्ती किया गया था। मिशेल ने 11 हत्याओं का कबूला है, इसमें ब्रिटिश छात्र जोएना पेरिस भी शामिल है। लेकिन इसके अलावा मिशेल के ऊपर कुछ लोगों को गायब करने का आरोप है।

नौ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
मिशेल ने एक नौ साल की बच्ची एस्टेल मोजिन के साथ दुष्कर्म किया था और उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद साल 2003 में बेल्जियम में मिशेल को गिरफ्तार कर लिया गया था। मार्च 2020 में मिशेल ने उस बच्ची की हत्या को कबूला था, हालांकि अभी तक बच्ची के शव को ढूंढा जा रहा है।

दिल संबंधी बीमारी और एल्जाइमर से जूझ रहा था मिशेल
सोमवार को पेरिस के अखबारों में यह खबर छपी कि मिशेल फोरनिर्ट को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इस दौरान मिशेल फोरनिर्ट दिल संबंधी बीमारी और एल्जाइमर से जूझ रहा था। वहीं डॉक्टर को उसे आर्टिफिशियल कोमा की स्थिति में रखना पड़ा। मिशेल की मौत के मामले में जांच की घोषणा कर दी गई। ऐसा फ्रांस में सामान्य तौर पर होता है, जब किसी कैदी की मौत हो जाती है।

यह भी पढें   जनमत से ४० से ज्यादा लोगों ने दिया सामूहिक रुप से इस्तीफा

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *