Sat. Sep 7th, 2024

नेपालगन्ज,पवन जायसवाल ,२३, असार ।बाँके जिला में रहा गुल्जारे अदब नेपालगन्ज ने स्थानीय महेन्द्र पुस्तकालय में शनिबार को नियमित मासिक गजल गोष्ठी किया है । बि.सं. २०३३ साल श्रावण १ गते स्थापना काल से ही  मासिक गजल गोष्ठी करते आ रहा है ।
गजल गोष्ठी कार्यक्रम मे बाँके जिला के अवधी सांस्कृतिक विकास परिषद् के अध्यक्ष सच्चिदानन्द चौवे “ आनन्द ” के प्रमुख आतिथि थे । मध्यपश्चिामाञ्चल गजल प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष खगेन्द्र गिरि कोपिला के आतिथि में र्उदू साहित्यकार मो. अमन खायाली क ने अध्यक्षता की थी । शनिवार को सम्पन्न कार्यक्रम में नेपालगन्ज के  र्उदू साहित्यकार हाजी मो. अन्जुम, अमीन खयाली,  गुल्जारे अदब नेपालगन्ज के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतिफ शौक अदब के सचिव मो. मुस्तफा अहसन कुरैशी, अतिथि खगेन्द्र गिरि कोपिला, प्रमुख अतिथि सच्चिदानन्द चौवे, नसीस अहमद ‘नसीम’ लगायत लोगों ने  अपना–अपना शेर, लेख रचना वाचन किया था ।
कार्यक्रम में युवा साहित्यकार मोहन सिंह थापा, मेराज खाँ, वारिस अली लगायत की भी सहभागिता  रही अदब के सचिव मो. मुस्तफा अहसन कुरैशी ने यह जानकारी कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: