मुझे प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई : माधव नेपाल


नेकपा एमाले से निकाले गए वरिष्ठ नेता माधवकुमार नेपाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की पेशकश की गई थी किन्तु वह किसी भी परिस्थिति में विपक्षी गठबंधन नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने यह खुलासा न्यू बानेश्वर में संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री के रुप में शेर बहादुर देउबा को देखते हैं । उन्होंने कहा, “मैं विपक्षी गठबंधन को नहीं तोड़ूंगा, चाहे प्रस्ताव कुछ भी हो।” माधव नेपाल धोखा नहीं दे सकता ‘
उन्होंने कहा, “यह एक विद्रोही आवाज है, एक क्रांतिकारी आवाज है।” तानाशाही भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पैदा हो रही है, केपी ओली ऐसे ही तानाशाह हैं।’
नेता नेपाल ने यह भी टिप्पणी की कि ओली के विश्वासघात से न केवल खुद बल्कि देश भी सदमे में है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने उन्हें प्रधानमंत्री का पद दे भी दिया तो भी वह विपक्षी गठबंधन को नहीं छोड़ेंगे।