मुख्य पार्षद आवास परिसर में पड़ा कोभीड 19 का वैक्सिन

माला मिश्रा जोगबनी । गुरुवार को छह दिन बाद सीमावर्ती शहरजोगबनी में 18 प्लस को वैक्सिन दिया गया । भीड़ को देखते हुए चार केंद्र पर फारबिसगंज के पहुचा स्वास्थ्यकर्मियों ने बारी बारी लोगो को टीका दिया गया । जोगबनी मुख्य बाजार वार्ड 11 के लोगो के लिए मुख्य पार्षद अनिता देवी का निवास स्थल के समीप गल्ली में लोगो को टीका दिया गया । टीकाकरण को सफल और अधिक से अधिक लोगो को टीका पड़े इस उद्देश्य से वार्ड11 का वार्ड पार्षद राजू राय अपने सहयोगियों नीरज साह के साथ सक्रिय दिखे । उन्होंने लाइन लगाकर टीकाकरण को व्यवस्थित ढंड से सम्पन कराने में सक्रिय दिखे ।

