कार्यकर्ताओं की रिहाई ना होने से बिप्लब समूह सरकार प्रति असंतुष्ट
काठमांडू, ४ जुलाई । नेकपा विप्लव समूह ने सरकार के प्रति असंतुष्टी जाहिर की है । नेता द्वय खड्गबहादुर विश्वकर्मा और धर्मेन्द्र बास्तोला ने आइतबार प्रधानमन्त्री केपशर्मा ओली से मिलकर अपना असंष्तुष्टी जाहिर किया है । उन लोगों का कहना है कि पूर्व सहमति अनुसार अभी तक पार्टी संबंध नेता तथा कार्यकर्ताओं की रिहाई नहीं हो रही है ।
स्मरणीय है, सरकार और विप्लव समूह के बीच गत फाल्गुन २१ गते ३ सूत्रीय सहमति हुई थी । सहमति अनुसार विप्लव समूह शान्तिपूर्ण राजनीति में आया तथा और सरकार ने विप्लव समूह के ऊपर लगाया गया प्रतिबंध हटाया था । नेता विश्वकर्मा का कहना है कि सहमति अुनसार कुछ नेता तथा कार्यकर्ता तो जेल से छूट गए हैं, लेकिन आज भी बहुत सारे कार्यकर्ता जेल में हैं, उन लोगों की रिहाई होनी चाहिए ।
प्रधानमन्त्री ओली से मिलने के बाद पत्रकारों से विश्वकर्मा ने कहा– ‘३ सुत्रीय सहमति कार्यान्वयन के लिए हम लोगों ने कहा है और माग संबंधोन १० दिनों के भीतर करने के लिए भी सरकार को आग्रह किया गया है । उनके अनुसार प्रधानमन्त्री ओली ने भी मांग संबोधन तथा सहजीकरण के लिए परराष्ट्र सल्लाहकार एवं वार्ता समिति के सदस्य राज भट्टराई को निर्देशन दिया है ।

