Sat. Sep 7th, 2024
himalini-sahitya

भक्ति कृष्ण की है यही, और यही है धर्म ! : डॉo सत्यवान सौरभ

भक्ति कृष्ण की है यही,
और यही है धर्म !
स्थान,जरूरत, काल के,
करो अनुरूप कर्म !!
●●●●●



सब पाखंडी हो गए,
जनता, राजा, संत !
देख दुखी हैं कृष्णा,
धर्म-कर्म का अंत !!
●●●●●

जो देखो वो दे रहा,
सौरभ अब उपदेश !
मिटे किसी के है नहीं,
मन के पाप क्लेश !!
●●●●●

व्यर्थ मने जन्माष्टमी,
व्यर्थ सभी कीर्तन !
नहीं कर्म में धर्म यदि,
साफ़ नहीं है मन !!
●●●●●

यह भी पढें   हिंसा को महिमा मण्डन का काम छोड़कर देश के विकास के लिए काम करें – प्रधानमंत्री ओली

सभी नाथ को गा रहें,
अमल करें ना कोय !
नहीं कर्म में कृष्णा,
तो कैसे दिव्य होय !!
●●●●●

✍ डॉo सत्यवान सौरभ

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: