पूर्व उप प्रधान मंत्री राजेन्द्र महतो मिले मधेश योद्धा से,भावुक हुए केदार पाठक
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता तथा पूर्व उप प्रधान मंत्री राजेन्द्र महतो ने सदभावना पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा मधेशी अधिकार के लिए सतत लड़ने वाले केदार पाठक से उनके वज्राही गांव.स्थित आवास पर मिले तथा उनके स्वास्थ्य के वारे में जानकारी ली।केदार पाठक इन दिनो बीमार चल रहे है।इस अवसर उन्होने कहा की केदार पाठक के मधेशी अधिकार के लिए अपनी जवानी खपा दी।इन के इस योगदान को कोई भूलाया नहीं जा सकता।मधेशी अधिकार के वारे में इतिहास लिखा जाएगा।केदार पाठक का नाम भी स्वर्णाच्छर से लिखा जाएगा।पूर्व उप प्रधान मंत्री के देखकर केदार पाठक भावुक हो गए। पूर्व उप प्रधान मंत्री राजेन्द्र महतो के साथ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व मंत्री ,विधायक सुरीता साह, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेतातथा हिन्दी भाषा के अभियानी रमण पांडेय के.साथ कई लोग मौजूद थे।